सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तरपाल में मंगलवार को छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।बता दें कि राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर साल छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की जाती हैं। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही राज्य सरकार ने इस वर्ष भी छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आज शिक्षकों की उपस्थिति में छात्राओं को 19 साइकिल वितरण की गई। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार पुरविया ने 19 छात्राओं को साइकिल वितरण की गईं। राज्य सरकार बच्चो को पढ़ाई उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजना चला रही हैं।ताकि बच्चे पढ़ाई करके अपने देश का भविष्य गढ़ सके। प्रधानाचार्य ने सभी बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता पिता और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि हमारे जीवन की सफलता में हमारे माता पिता और शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि होता है।इस अवसर पर छात्राओं ने कहा कि पहले हमें दूर से चलकर पैदल आना पड़ता था अब साइकिल मिल जाने से हमे विद्यालय जाने से आसानी होगी।अब पढ़ाई का समय भी बहुत मिलेगा। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार पुरविया, प्रेमपालीवाल ,शिवकुमार, हीर सिंह कुम्भावत, मुकेश श्रीमाली कमलराम गमेती लता सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।