सायरा (Udaipur)- ब्लॉक विसमा ग्राम पंचायत के हायला गांव में गणगौर मेले का समापन गुरुवार को हुआ। यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष चैत्र शुक्ल बारस को गणगौर मेला संपन्न होता है। इस मेले में हायला, बरावली, चित्रावास, पला, पिपरना सहित विभिन्न गांवों से महिलाएं व पुरुष भाग लेते हैं। मेले में महिलाएं ने गौर व ज्वारा नृत्य करती है। और शांति पूर्ण तरीके से गणगौर मेले का समापन किया जाता है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।