उदयपुर/ अखिल भारतीय कल्याण आश्रम एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से भेंट की। जनजाति विकास विभाग मंत्री बाबू लाल खराड़ी और उदयपुर सांसद डॉ एमएल रावत के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल दिलावर से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने कल्याण आश्रम एवं वनवासी कल्याण परिषद की ओर से जनजाति क्षेत्रों में किए जा रहे देशव्यापी कार्यों के बारे में जानकारी दी। जनजाति हितों एवं जनजाति क्षेत्र में पेसा एक्ट को प्रभावी तरीके लागू करने के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री दिलावर को अवगत कराया। मंत्री दिलावर ने चर्चा के दौरान कहा कि यह एक्ट जनजाति क्षेत्र को सुदृढ़ करने में काफी कारगर सिद्ध होगा। राज्य सरकार की मंशा है कि इस एक्ट को जल्द से जल्द सम्पूर्ण जनजाति क्षेत्र में लागू किया जाए। बता दें कि पेसा एक्ट जनजाति क्षेत्र में स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने, जनजाति समुदायों को शोषण से बचाने, उन्हे जल-जंगल-जमीन के अधिकार देने की बात करता है। इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए यह प्रतिनिधि मंडल पूर्व में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से भी भेंट कर चुका है। प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के कार्यकारी सदस्य गिरीश कुबेर, कल्याण आश्रम के हित रक्षा प्रमुख संजय कुलकर्णी, कल्याण आश्रम के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के हित रक्षा प्रमुख विमल भाई, परिषद के अध्यक्ष टीसी डामोर एवं परिषद के संगठन मंत्री जगदीश कुलमी शामिल थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।