गोगुंदा (Udaipur) – मंगलवार दोपहर को रावलिया खुर्द एक व्यक्ति पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और भरसक प्रयास करने के बाद भी व्यक्ति को कुएं से बाहर निकालने में असफलता हाथ लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खुमाणी लाल गमेती (35) बकरी को पानी पिलाने के लिए कुएं पर गया था तो उसका पैर फिसलने से वो कुएं में गिर गया। देर रात तक ग्रामीणों ने खूब प्रयास किए फिर भी सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई । सूचना के बाद पुलिस और सिविल डिफेंस टीम घटनास्थल पहुंची। डिफेंस टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला और पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस दौरान डिफेंस टीम से विपुल चौधरी, विजय नकवाल , मनोज जीसी , भवानी शंकर वाल्मीकि , वाहन चालक कैलाश मेनारिया सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।