उदयपुर (Udaipur) – संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर आए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से सोमवार सुबह सर्किट हाउस में जिले के समाजसेवियों, कलाकारों व प्रबुद्धजनों ने शिष्टाचार भेंट की।
राज्यपाल बागड़े सोमवार सुबह सर्किट हाउस में आमजन से मिले। इस दौरान चित्रालय गैलरी के निदेशक व चित्रकार सूरज सोनी, बिजौलिया ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। सोनी ने नाथद्वारा शैली में बनी ‘श्रीनाथ जी‘ की पिछवाई भेंट की। राज्यपाल ने कलम की बारीकियों की जानकारी ली। चित्रकार ओम प्रकाश सोनी, बिजौलिया द्वारा कालक्रम से नष्ट हुए चित्रों के जीर्णोद्धार के अमूल्य योगदान के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। राज्यपाल ने चित्रकारों से संबंधित, उनके द्वारा बनाई गई शैलीगत चित्रों में प्रयुक्त रंग, विशिष्टता, शैली के प्रमुख चित्रकारों आदि की जानकारी सोनी से ली और चित्रकला शैली के संरक्षण-संवर्धन के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार समाज सेवी एडवोकेट अक्षय मेहता, जितेंद्र जैन आदि ने भी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल बागड़े ने सुबह सड़क मार्ग से चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान किया। वहां से शाम को डबोक एयरपोर्ट पहुंचे तथा विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।