गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र में रविवार रात को हुई बारिश से ठंड का असर बढ़ा। बारिश से खरीफ फसल पुरी तरह से नष्ट हो गई। बारिश से खेतों में पानी का भराव हो गया हैं। किसानों ने अक्टूबर माह के चलते खरीफ की फसल की कटाई कर दी है। दरअसल क्षेत्र के किसान नवरात्रि में और दीपावली से पूर्व खरीफ की फसल की कटाई कर देते हैं। ताकि नवंबर और दिसंबर में गेहूं कि खेती के लिए खेतों को जोतकर सही किया जा सके। खरीफ फसल में मक्का, बाजारा, तिल, सोयाबीन, उड़द, मूंग, सहित विभिन्न फसलों के नष्ट होने की संभावना है। बता दें कि इस बार अगस्त माह में लगातार हुई बारिश से फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। जिसमें 20% फसलें की संभावना थी लेकिन रविवार रात को हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।