उदयपुर (Udaipur)/ जिले के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय चित्रकला विभाग के विद्यार्थी कलाकारों ने देश-विदेश के कलाकारों के साथ बडांगा स्थित आर्ट जंक्शन कार्यक्रम में साइट स्पेसिफिक कला कार्यशाला एवं कला चर्चा में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. दीपक सालवी के निर्देशन में भाग लिया। इस कार्यशाला में इंग्लैण्ड से रिसल, इली, ग्रीस से निकी व छत्तीसगढ से प्राजंली व केरला से उल्लास ने अपने कार्यो, कला अनुभवों आदि से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।
क्यूरेटर रेखा समीर ने बताया कि कार्यशाला पंचतत्व थीम पर आधारित थी जिसमें छात्राओं को पंचतत्व के समूह में बांटा गया तथा छात्राओं ने प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग कर स्कल्प्चर व मॉडल तैयार किये। देशी और विदेशी कलाकारों के निर्देशन में विभाग की छात्राओं ने कलाकारों के साथ साईट स्पेस्फिक आर्ट को सीखा।
डॉ. सालवी ने बताया कि कला कार्यशालाओं व कला शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों में कला जिज्ञासाओं का उद्भव होता है और कलाकार प्रकृति और कला अनुभवों से प्रेरणा लेकर सृजन करता है।
इस कार्यशाला में प्रो. श्रीनिवासन अय्यर, प्रो. युगलकिशोर शर्मा, प्रो. रघुनाथ शर्मा, कलाकार सुरेश पालीवाल, योगगुरू सुरेश पालीवाल एवं 26 विद्यार्थी कलाकारों ने भाग लिया।
अंत मे डॉ. सालवी ने आगंतुक देशी-विदेशी कलाकारों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के होने वाले आयोजनों की रूपरेखा के बारे में बताया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।