गोगुंदा (Udaipur)- बुधवार को सायरा में अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में 150 से अधिक मजदूरों ने भाग लिया। इस दौरान सायरा के मुख्य बाजार से बसस्टेल तक रैली निकाली गई, जिसमें मजदूरों ने अपने हकों के लिए नारे लगाए व संगठन सदस्यों ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस दौरान संगठन अध्यक्ष कानाराम, संगठन के संभागीय संरक्षक एकलिंग लाल मेघवाल, सायरा संरक्षक तुलसीराम, बरवाड़ा संगठन अध्यक्ष भंवर लाल, विग्नेश, धर्मराज, मिरकी बाई, सोहन लाल, किशन लाल, फारुख मोहम्मद, बसंती बाई, व शांता बाई सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।