गोगुंदा (Udaipur)- उपवन संरक्षक एवं फॉस्टर संस्थान ईन्टाली के संयुक्त तत्वावधान में वन्यजीव संरक्षण जनचेतना रथयात्रा द्वारा वन्यजीव संकल्प, जानकारी, पौधरोपण जागरूकता में दो दिवसीय अभियान के तहत जनचेतना रथयात्रा गुरूवार को गोगुंदा पहुंचा यहां राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर एवं मुख्य वक्ता डॉ ललित नारायण आमेटा ने बताया कि जनचेतना रथयात्रा में वन्यजीव के आवास की छेड़छाड़ का नतीजा वन्य जीव आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहें हैं। वन्य जीव जनचेतना रथयात्रा का उद्देश्य प्रकृति को बचाना है । वहीं जनचेतना रथयात्रा की ओर से अपील करते हुए कहा कि वन्यजीव सुरक्षा का उपाय रात्रि समय में घर से बाहर नहीं निकले आवश्यक हो तो टॉर्च लेकर निकले ग्रुप में जाए अकेले नहीं निकले आदि जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम वार्डन ऊषा मेघवाल के मार्गदर्शन में बालिका आश्रम छात्रावास में 45 बालिकाओं को वन्य जीव संरक्षण का संकल्प कराया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।