उदयपुर (Gogunda)/ क्षेत्र में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश ने दोपहर करीबन 12 बजे विराम लिया। जिलेभर में विभिन्न जगहों पर मूसलाधार बारिश से नदी नालें लबालब हो गये। कहीं जगहों पर रास्ते बाधित होने से जनजीवन प्रभावित हुआ । जिले के सायरा और गोगुंदा क्षेत्र में बारिश से जगह जगह नालें तालाब नदी यहां तक की एक स्कूल परिसर में पानी भर गया जिससे स्कूल परिसर दरिया जैसे छलकता नजर आया ।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला कि मौत
सायरा क्षेत्र के पानेर के गोदों का गुड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। खेत से घास लेकर घर लौट रही 30 वर्षीय अणछी बाईं पत्नी कालू सिंह राजपूत की मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई। समाजसेवी शंकर लाल गमेती ने बताया कि अणछी बाईं मवेशियों के लिए खेत घास लेकर घर लौटते समय घटना घटित हुई। रही थी तब ही बिजली गिरी। सूचना मिलने पर परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे हीं थे की तब तक अणछी बाईं ने दम तोड दिया। मृतिका के छः एक वर्षीय लड़की है।
मूसलाधार बारिश से विद्यालय परिसर बना दरीया
सायरा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करदा के विद्यालय परिसर दरीया जैसे छलकता नजर आया। बच्चों को लंच के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय भवन सालों पुराना है ।वही नवनिर्मित भवन में छात्रों के बैठनें की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं। जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बरोडिया चौंकी के समीप पलटा ट्रेलर, बड़ा हादसा टला
गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे के मालवा का चोरा के समीप अनियंत्रित हुए कार बड़ा हादसा टला
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।