उदयपुर – सोशल मीडिया पर मिलियंस फ़ॉलोअर्स के साथ पीजे दिव्या के नाम से मशहूर क्यूट जोड़ी सहित आज राजस्थान के कई चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डबोक रोड स्थित द राइजिंग रिसोर्ट में इकट्ठा हुए।
पंकज जोशी (पीजे) ने बताया कि राजस्थान में पहली बार वागड़ इनफ्लुएंसर एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसको लेकर सभी इंफ्लुएंसर ने मिलकर एक लॉन्चिंग रील बनाई और उसे रुवीवागड़ टेग से अपलोड किया। वी वागड़ एसोसिएशन गठन को लेकर पंकज जोशी (पीजे) ने बताया कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लगातार बढ़ रहे हैं। कई सारा कंटेंट भी आ रहा है, उसके साथ ही मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में एसोसिएशन के जरिए सोशल मीडिया पर लगातार कंटेंट बना रहे इनफ्लुएंसर को संगठन से जोड़ा गया है। जिससे कि इनफ्लुएंसर्स को हैकिंग, स्ट्राइक, ब्रांड तक पहुंच, चार्जेज तय करने, एंगेजिंग, कैमरा फेस जैसी समस्याओं में अटकने पर सपोर्ट किया जाएगा।
वी वागड़ एसोसिएशन में आये इंफ्लुएंसर ने राइजिंग रिसोर्ट में कई सारे गेम्स के साथ, पुल पार्टी, डांसिंग को भी इंजॉय किया। इस दौरान प्रभात स्पा के अशोक पालीवाल, माही कलेक्शन के सलाउद्दीन, द राइजिंग रिसोर्ट प्रबंधन से जुड़े लोग भी शामिल हुए।
ये खास इंफ्लुएंसर हुए शामिल
वी वागड़ एसोसिएशन गठन को लेकर आयोजित इवेंट में सोशल मीडिया पर बोडी गामा नो हीरो, वागड़ नो डॉन, रोशनी ही रोशनी, चमन बो, कसरो हांड, तिमाली स्टार्स पेज के फेमस इंफ्लुएंसर शामिल हुए। इन सभी ने एक दूसरे के साथ वीडियो रील बनाकर कॉलेब्रेशन भी किये।

Author: Ravi Malhotra
रवि मल्होत्रा 3 दशक से उदयपुर शहर में पत्रकारिता कर रहे है। अब तक कई प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ काम कर चुके है। यह रचनात्मक पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते है।