गोगुंदा (Udaipur) – थाना क्षेत्र के चाटिया खेड़ी के राणा गांव में एक बार फिर पैंथर की दहशत ने ग्रामीण को भयभीत कर दिया। राणा गांव निवासी भूरा गायरी के बाड़े में पैंथर घुसा, जहां 8 भेड़ों पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार हमले में 3 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई, 4 गंभीर घायल और 1 भेड़ को पैंथर अपने जबड़े में दबोचकर जंगल की तरफ उठा ले गया। पैंथर के हमलें की सूचना पर आसपास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बता दें कि आबादी क्षेत्र के समीप पैंथर आने से ग्रामीणों में दहशत और खौंफ बना हुआ है। सूचना पर स्थानीय सरपंच अणछी बाई, फॉरेस्टर विकास नेहरा और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।