Home » प्रदेश » जैसलमेर में संपन्न हुआ आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन

जैसलमेर में संपन्न हुआ आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन

जैसलमेर – पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की जैसलमेर जिला ईकाई द्वारा शनिवार शाम को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें गजरूप सागर मठ के मठाधीश संत शिरोमणि बाल भारती महाराज और सिंधी मुस्लिम समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद बतौर अतिथि उपस्थित रहे। वहीं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रम सिंह करनोत, पूर्व प्रधान अमरदीन, जैसलमेर वृताधिकारी रूपसिंह इंदा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, समाजसेवी देरावर सिंह भाटी, मयंक भाटिया, भीम सिंह मौकला विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि बाल भारती महाराज ने कहा कि समाज को दिशा देने के लिए पत्रकार अपनी महत्ती भूमिका अदा करते हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री व मुस्लिम धर्म गुरू सालेह मोहम्मद ने कहा कि पत्रकार इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में हमेशा कार्य करते हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून से लेकर पत्रकारों की सभी समस्याओं पर सम्मेलन में चिंतन कर रहे है, सरकार आपकी वाजिब मांगों को मानने में हिचकिचाहट नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज हम विपक्ष में हैं लेकिन पत्रकारों के हितों को लेकर जहां भी जरूरत होगी वो तत्पर रहेंगे।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सम्मेलन केा टेलिफोन से संबोधित किया, उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। कहा कि पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे पत्रकारों के हितों को लेकर जिन मुद्दों पर सरकार से लड़ाई लड़ रहा हैं, उस लड़ाई में वो पत्रकारों के साथ है और संगठन की मांगो को विधानसभा में उठाकर पत्रकारों के मुद्दों पर हर संभव कोशिश करेंगे।

सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने जैसलमेर जिला ईकाई को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए हमेशा तत्परता के साथ खड़ा हैं। पत्रकारों के हितों को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून की बात हो या फिर अधिस्वीकरण की बात, संगठन लंबे समय से अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। संगठन आप सभी से अपेक्षा करता हैं कि आप अपने हितों की लड़ाई में संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें।

संगठन प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रम सिंह करनोत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार सभी वर्गों की आवाज उठाता हैं। पर खुद के हितों को लेकर पत्रकार कभी आवाज नहीं उठाते। अब इस ट्रेंड को भी बदलने की आवश्यकता हैं। संगठन आपके हितों के लिए लड़ाई लड़ रहा हैं। अब जरूरत हैं आप भी इस लड़ाई में संगठन का खुलकर साथ दें। पत्रकार सुरक्षा कानून और अधिस्वीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए भी हम सबको तैयार रहने की जरूरत हैं। करनोत ने कहा कि पत्रकारों की मांगो को लेकर बहुत जल्द जोधपुर संभाग में समर्थन यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी शुरुआत जैसलमेर के तनोट माता मंदिर के करके जोधपुर संभाग मुख्यालय पर समापन किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन, देरावर सिंह भाटी और मयंक भाटिया ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के विषयों पर अपनी बात रखी।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा स्वतंत्रता सेनानी जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार द्वारा सम्मानित होने पर अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जैसलमेर जिला ईकाई अध्यक्ष गणपत दहिया ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए जिले के पत्रकारों को एकजुट रहकर संगठन को मजबूत बनाने का आव्हान किया।

इस अवसर पर जैसलमेर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सान्दू, संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा, संगठन की आईटी टीम के प्रदेश प्रभारी प्रवीण बोथरा, सिरोही जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत, बाड़मेर जिला अध्यक्ष दुर्ग सिंह राजपुरोहित, पाली जिला अध्यक्ष संदीप राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]