Home » प्रदेश » अपने शहर में अपनी ही फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे नकुल

अपने शहर में अपनी ही फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे नकुल

उदयपुर – झीलों की नगरी के युवा नकुल रोशन सहदेव ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान कायम की है। कई बॉलीवुड फिल्मों और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर कई सीरिज में विभिन्न भूमिकाएं निभाकर चर्चा में आए नकुल अब अपनी मुख्य भूमिका वाली फिल्म मर्डरबाद को लेकर खबरों में हैं। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन के लिए नकुल अपने गृहनगर उदयपुर पहुंचे और मीडिया के साथ अपने अनुभव व फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की।

होटल कजरी में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में नकुल ने मुंबई में अपनी 18 वर्ष की यात्रा के दौरान संघर्ष, सफलता, विफलता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि लीड रोल वाली पहली फिल्म का अपने गृहनगर में प्रमोशन करना भावुक करने के साथ ही गर्व से भर देने वाला क्षण है। बता दें कि नकुल का जन्म एवं पालन-पोषण उदयपुर में ही हुआ है। सेंट पॉल स्कूल से उनकी स्कूलिंग हुई है। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए नकुल ने बताया कि मर्डरबाद का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है। यह फिल्म एसीजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और रिलायंस एंटरटेनमेंट इसकी प्रस्तुतकर्ता है। श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर हैं और फिल्म के छायाकार बिनोद प्रधान हैं। नकुल ने बताया कि फिल्म की नब्बे प्रतिशत से अधिक शूटिंग जयपुर एवं राजस्थान के अन्य हिस्सों में हुई है। फिल्म की कहानी दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देगी। 18 जुलाई को भारतभर के सिनेमाघरों रिलीज होने वाली फिल्म मर्डरबाद में लीड रोल में नकुल है वहीं कनिका कपूर, मनीष चौधरी, शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, सलोनी बत्रा, और रवीना शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]