Home » देश » ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली ज़रीवाला का निधन, 42 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली ज़रीवाला का निधन, 42 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Desk update – प्रसिद्ध डांसर और अभिनेत्री शेफाली ज़रीवाला, जिन्हें 2002 के सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पहचान मिली थी, अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 वर्षीय शफाली का शुक्रवार को मुम्बई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें वहां आपात स्थिति में लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) संभावित वजह हो सकती हैं । पुलिस सूत्रों ने बताया कि शफाली का शव मुम्बई के अंधेरी स्थित उनके आवास से बरामद किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 1 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया।

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,”शेफाली ज़रीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. महज़ 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। विश्वास करना कठिन है कि वह अब नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःखद  घड़ी में संबल दे.”

शेफाली ज़रीवाला ने ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से 2002 में रातों-रात लोकप्रियता हासिल की थी। यह गाना भारतीय पॉप कल्चर का एक युग बन गया था। इसके बाद उन्होंने सलमान ख़ान और अक्षय कुमार के साथ 2004 की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी काम किया।

टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। वे ‘बिग बॉस 13’ (2019) और ‘नच बलिए’ (सीज़न 5 और 7)* में अपने पति पराग त्यागी के साथ नज़र आईं।

मनोरंजन की दुनिया से आगे, शेफाली मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के लिए भी सक्रिय थीं। उन्होंने एपिलेप्सी (मिर्गी) से अपनी लड़ाई को सार्वजनिक किया और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपने अनुभव साझा किए। उनकी असमय मृत्यु से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है, जबकि उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं। वे अपने पीछे अपने पति पराग त्यागी को छोड़ गई हैं, जिनके साथ उनका गहरा और प्रेरणादायक रिश्ता रहा।

प्रसिद्ध डांसर और अभिनेत्री शेफाली ज़रीवाला, जिन्हें 2002 के सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पहचान मिली थी, अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 वर्षीय शफाली का शुक्रवार को मुम्बई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें वहां आपात स्थिति में लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]