गोगुंदा (Udaipur)। थाना क्षेत्र के नाल गांव में गुरुवार को आदिवासी समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे तीन जने गंभीर घायल हो गए।
सूचना मिलने पर गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि तलवार व पत्थर से हुए महले में दीपा गमेती, लखमाराम गमेती व थावराराम गमेती गंभीर घायल हो गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।