Home » प्रदेश » क्षेत्र में लगातार बारिश से ईंटों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को हुआ बड़ा नुकसान

क्षेत्र में लगातार बारिश से ईंटों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को हुआ बड़ा नुकसान 

सायरा (Udaipur)- विगत 10 दिन पहले शुरू हुई बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गर्मी के मौसम में चौमासे का आभास होने लगा है। रोजाना करीब दो घंटे तक बारिश होने से कई व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे है। गुरुवार को भी 2 बजे से 4 बजे के बीच क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। बारिश के निरंतर जारी होने के चलते मिट्टी से ईंटें बनाने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आमतौर पर सर्दी व गर्मी के मौसम में ये लोग ईंटें बनाकर पकाने का काम करते हैं लेकिन विगत कुछ दिन से बारिश के चलते कच्ची ईंटें गिली होकर खराब हो रही है।

पालीदाणा गांव के ईंट व्यवसायी नारायण लाल, भैरू लाल, बाबू लाल, प्रकाशचंद, देवी लाल, भरत कुम्हार व कस्तूरचंद ने बताया कि बारिश के चलते 40 हजार से अधिक ईंटें खराब हो गई हैं। बताया कि ईंट व्यवसाय करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बैंकों से ऋण ले रखा है, बेमौसम बारिश आने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि रोज बारिश हो रही है, ईंटों को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल लाकर स्टॉक पर डालने पड़ रहे है। वहीं गुरुवार को पटवारी हेमंत कुमार ने पालीदाणा पहुंचकर मौका पर्चा बनाया, उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तहसील कार्यालय में भेजी है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]