Home » प्रदेश » विधायक ने किया सीएचसी में किया सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन

विधायक ने किया सीएचसी में किया सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन 

गोगुंदा (Udaipur)- सोमवार को विधायक प्रताप लाल ग़मेती ने गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया गया। विधायक ने कहा कि मशीन की उपलब्धता से अब यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब इस सुविधा से गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। साथ ही इस नई तकनीक की सोनोग्राफी मशीन से जांच भी यहां की जा सकेगी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष निखिल कोठारी बताया की क्षेत्र के विधायक एवं देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली के अथक प्रयासों से अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध हुई है। अल्ट्रासाउंड मशीन से जनता को बार-बार शहर और प्राइवेट लैब का मुख नहीं करना पड़ेगा जनता एवं गर्भवती महिला के लिए यह एक गंभीर समस्या थी जिसका आज विधायक द्वारा उद्घाटन कर समस्या का निराकरण किया गया, इसके लिए हमारे दोनों नेताओं को भारतीय जनता पार्टी एवं जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

उद्घाटन के दौरान उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी , देवेंद्र जी चौधरी आईटी सेल विधानसभा संयोजक सुरेश तेली , पवन सोनी , हरीश चौधरी , कमलेश चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री जितेश पालीवाल ,जीवन प्रजापत, लोकेश खवास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]