Home » प्रदेश » बाबा साहब की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बाबा साहब की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

गोगुंदा (Udaipur)- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर सोमवार को गोगुंदा उपसरपंच लाल कृष्ण सोनी के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयंती मनाई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपसरपंच सोनी ने उनके विचारों को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब का कहना था कि वे उस धर्म को मानते हैं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि मनुष्य अपने कर्मों से महान बनता है, जन्म से नहीं। सोनी ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉ. अंबेडकर का दिया संविधान भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मेघवाल समाज के संत वनदास महाराज, कांग्रेस ओबीसी मंडल अध्यक्ष सुरेश लोहार, एडवोकेट हीरालाल वीरवाल, रूप लाल मेघवाल, जयदीप सिंह झाला, हिमांशु सोनी, रघु टेलर, रूप लाल गमेती, किशन खटीक, मुकेश मेघवाल, समेत कई लोग मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]