उदयपुर – प्रदेश में पंचायत पुनर्गठन की चल रही प्रक्रिया के बीच जिले की ऋषभदेव पंचायत समिति से पृथक कर कल्याणपुर को नवीन पंचायत समिति गठित करने की मांग जोर पकड़ रही हैं। क्षेत्र के बाशिंदे लगातार मांग को उपयुक्त प्राधिकरणों तक पहुंचा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्ना लाल रावत से मुलाकात कर कल्याणपुर नवीन पंचायत समिति गठित करने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए मांग को दोहराया, इस पर सांसद ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी उक्त मांग हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपे थे।
सांसद डॉ रावत को ज्ञापन देते हुए मण्डल अध्यक्ष ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि कल्याणपुर पंचायत समिति गठन हेतु प्रत्येक मापदंड पूर्ण हो रहा है साथ ही समय के साथ आबादी बढ़ने के चलते एवं अनुसूचित क्षेत्र होने के चलते प्रशासनिक इकाइयों की आमजन तक सुलभ पहुंच हेतु कल्याणपुर पंचायत समिति का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है तथा क्षेत्र की समस्त जनता हेतु लाभकारी होगा। इस दौरान पूर्व उपसरपंच कल्याणपुर जनक सिंह झाला,पूर्व सरपंच कटेव मंशाराम परमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवीलाल मीणा, आरएसएस कार्यकर्ता पन्ना लाल मीणा,मंडल महामंत्री नाहर सिंह मीणा, बरना सरपंच शंकर लाल आदि मौजूद रहें।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।