सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के गुंदाली में स्थित जरगा जी महाराज जूना स्थान पर आयोजित होने वाले भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज शनिवार को हुआ जो 14 अप्रैल को संपन्न होगा । इस तीन दिनों में आयोजित होने वाले इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश – प्रदेश के राजनीतिक, प्राशासनिक, समाजसेवी सहित कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति के ओर से बीते कुछ महीनों से लगातार तैयारी की जा रही थी। शनिवार से सोमवार तक आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल , विनोद जाखड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नामी हस्तियों को मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रित किया गया हैं। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 5100 महिलाएं कलश यात्रा करेंगी। वहीं शनिवार की रात में प्रसादी, बोलियां और संत कन्हैया लाल एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किए जाएंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।