गोगुंदा (Udaipur) – शुक्रवार को उदयपुर के डबोक स्थित एग्रीकल्चर महाविद्यालय के सभागार में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अकादमिक कार्यकर्ता निर्धारित ड्रेस कोड में व उपाधिधारक तथा विद्यार्थी सफेद ड्रेस में दिखे। समारोह से पहले एनसीसी केडेट्स ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कुलाधिपति प्रो. भंवर लाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक व कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यापीठ की विकास यात्रा और नए पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल का 18वां दीक्षांत समारोह है। समारोह में अतिथियों ने 93 पीएचडी धारकों को उपाधि एवं 90 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
नयागुड़ा (भादवीगुड़ा) के प्रताप सिंह खरवड़ की बेटी दिव्या कुंवर खरवड़ को प्रथम श्रेणी से एलएलएम उत्तीर्ण करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। गोल्ड मेडल मिलने पर गांव के लोगों ने प्रताप सिंह व दिव्या कुंवर को शुभकामनाएं दी।
प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सार्वजनिक क्षेत्रों में किए गए नवाचारों को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को डी.लिट की उपाधि से नवाजा गया। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह व निजी सचिव केके कुमावत मौजूद रहे।
