प्रतापनगर (Udaipur)- पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिलेभर सहित आस पास के क्षेत्र मे रात्रि के समय एक फार्म हाउस से चोकीदार को बधंक बनाकर मारपीट करने वाली पालतु पीग लुट करने वाली गेंग का पर्दाफाश करते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपियों को गिरफतार किया गया। प्रतापनगर के पुराना आरटीओ ऑफीस निवासी लक्ष्मण सिंह राजपूत द्वारा 24 दिसंबर 2024 को एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा फार्म भोईयो की पांचोली धुणी माता रोड सुखा नाका पर हैं जहा पर रात के करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने मेरे फार्म हाउस पर एक चौकीदार है जो रात में पालतू पशुओं की देख रख करता हैं। उस रात को बदमाशों ने पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और मेरे फार्म हाउस पर पालतु पीग जो विदेशी नस्ल के पिग थें । उनको जो टेम्पो मे भरकर ले गये। घटना की गभींरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज हुआ था।
पुलिस कार्यवाही में मजदूरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल के आस पास के करीब 200 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद हर तरफ से सूचना एकत्रित कर उदयपुर शहर में पीग पालने वाले व पकडने वालो पर लगातार निगरानी रखते हुए छानबीन शुरू कि गई । जिसमें पुलिस टीम से हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर, शक्ति सिंह, रामस्वरूप,राजुराम,नरेन्द्र सिंह की हयुमन इन्टीलेजेस के बाद लुट की घटना करने वाले अभियुक्तों के बारे मे सुराग मिला। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना मे शामिल अभियुक्तों की तलाश करते हुए गांधीनगर कच्ची बस्ती (अम्बामाता) निवासी शुभम , सचिन, महेंद्र और गोपाल वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस पुछताछ में चारों व्यक्तियों ने बताया कि दोस्त दीपक के साथ मिलकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।