Breaking News

Home » प्रदेश » त्यौहार व उत्सव भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करने के अवसर, मिलजुल कर मनाएं पर्वः जिला कलक्टर

त्यौहार व उत्सव भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करने के अवसर, मिलजुल कर मनाएं पर्वः जिला कलक्टर

उदयपुर/ आगामी होली-धूलण्डी, रमजान, ईदुलफितर, रामनवमी, चेटीचण्ड, महावीर जयंती, परषुराम जयंती, अंबेडकर जयंती सहित अन्य धार्मिक एवं सामाजिक उत्सवों व त्योहारों के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के सान्निध्य में जिला परिषद सभागार में हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि त्यौहार, पर्व और उत्सव खुशी के अवसर होते हैं तथा आपसी भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करने के पर्याय हैं। कतिपय असामाजिक तत्वों की हरकतों से यह तनाव का कारण बन जाते हैं। त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवष्यक है कि सभी समाजों के मौतबिर स्वयं सावचेत रहते हुए युवा पीढ़ी को सकारात्मक रूप से प्रेरित करें, ताकि त्यौहारों की खुशी और उत्साह बना रहे।

उन्होंने विभिन्न समुदायों एवं समाज के प्रतिनिधियों तथा शांति समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि त्योहारों का मूल उद्देश्य शांति और हर्षाल्लास है, एक दूसरे के सहयोग से खुशी पूर्वक त्योहार मनाएं। इस बात का सभी विशेष ध्यान रखें कि हमारे कारण अन्य किसी को असुविधा न हो।

माहौल को खुशनुमा बनाएं रखने के लिए साझा प्रयास जरूरी

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि समाज के बड़े बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को अनावश्यक अशांति फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल होने से रोके तथा समझाइश करें। माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए सभी साझा प्रयास करें छोटी-मोटी बातों को अनावश्यक तूल ना दे। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा समुदाय एवं समाज के प्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाए रखने का प्रयास रहेगा। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों से सुझाव लेते हुए सुझावों के आधार पर त्योहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व के शांतिपूर्ण रूप से सफल रहे धार्मिक आयोजनों हेतु विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का आभार भी जताया।

अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसपी गोयल

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि त्योहारों के दौरान किसी पक्ष को कोई असुविधा न हो। आपसी समन्वय से ही त्योहारों का शांतिपूर्ण आयोजन संभव होता है। उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं एवं लगातार निगरानी की जा रही है। आवश्यकतानुसार शेष रहे स्थानों पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने समिति सदस्यों सहित मौतबिरों से अपने क्षेत्र में होने वाली हर अप्रत्याशित गतिविधि की सूचना अविलम्ब प्रशासन व पुलिस को देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बाहरी एवं अनजान लोगों को काम पर रखने अथवा अपना भवन किराए पर देने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन आवश्यक रूप से कराने की भी अपील की।

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों की खैर नहीं

एसपी गोयल ने कहा कि सभी संयम के साथ त्योहार मनाएं, सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट, टिप्पणी, अफवाहें, फेक न्यूज, भड़काऊ वीडियो आदि शेयर ना करें। पुलिस की विषेष सेल सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार नजर रख रही है। अफवाहें फैलाने वालों को त्वरित रूप से चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम शहर वार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा सहित जिले के पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी, विभिन्न समुदायों समाज के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]