ओगणा (Udaipur) – थाना के पुलिस टीम ने 6 महीने पहले हुए एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी किया है। पुलिस की हिरासत में आए आरोपी पर धारा 65(1), 308, बी.एन.एस.व सहित पोक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई है।
ओगणा थाना प्रभारी रामावतार ने बताया कि पिछले 6 महिनों से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार था । इस पर पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से और तकनीकी सहयोग से फरार आरोपी थाना क्षेत्र के उपरेटा निवासी भुपेंद्र पिता देवीलाल को गिरफ्तार किया गया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।