Breaking News

Home » दुर्घटना Accident » लोयरा के समीप अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार एसयूवी, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

लोयरा के समीप अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार एसयूवी, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

गोगुंदा (Udaipur)- शुक्रवार रात 10 बजे बड़गांव थाना क्षेत्र के लोयरा गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में सेलू निवासी जगदीश डांगी (23 वर्ष) व पुलां निवासी पीयूष डांगी (17 वर्ष) की मौत हो गई व बबलू डांगी व किशन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गाड़ी में 5 युवक थे, जो थूर में कन्हैया लाल डांगी की बेटी के शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी की गति बहुत तेज थी, लोयरा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जो 4-5 पलटी खाकर सड़क के पास एक गड्ढ़े में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए । गाड़ी के पलटने से आई तेज आवाज को सुनकर बस स्टेंड सहित आस-पास के घरों से लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बड़गांव पुलिस को सूचना की।

दुर्घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक घायल मेरे सांवरा सेठ-मेरे सांवरा सेठ कह रहा है और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी बुलाने के लिए कह रहा है। दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी तेज गति में दौड़ते हुए पलटी खाते हुए गड़डे में गिरती हुई दिख रही है।

थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में पवन को हल्की चोट आई है। घायलों का एमबी हॉस्पिटल में उपचार जारी हैं वहीं मृतक जगदीश और पीयूष के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। उन्होंने बताया कि मृतक जगदीश के चचेरे भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

एएसआई रोशन सिंह ने बताया कि बबलू और पवन साढ़ू हैं। पीयूष और पवन सगे भाई थें। जगदीश, बबलू का पड़ोसी है। जगदीश गाड़ी चला रहा था। उसके साथ आगे पीयूष बैठा था। बबलू, किशन और पवन पीछे बैठे थे।

जानकारी के अनुसार जगदीश की कविता गांव में मोबाइल शॉप हैं। बबलू डांगी की मुंबई में डेयरी है। वह 6 दिन पहले ही गांव आया था। बबलू के साथ ही किशन भी मुंबई में डेयरी का काम करता है। पवन का कार डेकोर का काम है। पीयूष 11वीं क्लास में पढ़ाई करता था।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]