सलूंबर (Udaipur) – माकूल सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांति पूर्ण ढंग से चल रही मतगणना। चुनाव प्रेक्षक जे विजया रानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ आदि हैं उपस्थित ।
उम्मीदवार पार्टी वोट
(1) रेशमा मीणा (कांग्रेस ) 15079
(2) शांता अमृत मीणा (भाजपा ) 37317
(3) केसू लाल मीणा ( एपीआई) 1364
(4) जितेश कुमार कटारा (बाप ) 46998
(5) शंकर लाल मीणा (सीपीआई ) 967
(6) डा सविता आहरी (निर्दलीय ) 684
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।