उदय सिंह यादव @ शाहाबाद बारां – उपखंड क्षेत्र के आगर ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव नामांकन को लेकर गांव में प्रवेशोत्सव जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से शुरू किया गया। इसके बाद रैली गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली वापस विद्यालय परिसर पहुंची।
इस दौरान रैली में शामिल विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता के नारे लगाए गए। वहीं विकास संवाद समिति के कार्यक्रम समन्वय नरेंद्र मण्डल, कार्यकर्ता रविकांत रामचन्द्र, सरिता, प्रधानाचार्य दिनेश भार्गव, अध्यापक रामदयाल ओझा, सुरजीत खंगार, अशोक चौधरी, दिपीका शर्मा, नरोत्तम भार्गव, श्रवण कुमार व रवि मेहता सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे।