उदयपुर (Udaipur )- ज़िले को कोडिंग एवं रोबोटिक्स शिक्षा का हब बनाने के लिए धान मंडी स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में कोडिंग एवं रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन हुआ। यह लैब विद्यालय उद्यम संस्था द्वारा तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर महीप भटनागर दल, धान मंडी विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा रूपल एवं विद्यालय उद्यम संस्था प्रतिनिधि कैलाश रावल के कर कमलों द्वारा किया गया| कोडिंग एवं रोबोटिक्स लैब में छात्र कोडिंग, फिजिकल कंप्यूटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, थ्रीडी प्रिंटर, सोलर इंजीनियरिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं चिप डिजाइनिंग इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षण लेंगे|
इस हब में ज़िले भर के विद्यार्थी प्रशिक्षित होंगे एवं अपने विद्यालयों में कोडिंग एवं रोबोटिक्स क्लब की स्थापना करेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी सोशल कैपिटल एवं क्रेडिट कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विद्यालयों में क्लब स्थापित वि संचालित कर पॉइंट अर्जित करेंगे एवं उस पॉइंट का उपयोग एडवांस ट्रेनिंग वि छात्रवृत्तियों के लिए कर सकेंगे।
विद्यालय उद्यम संस्था से लक्ष्यराज सोलंकी , हर्षा एवं शालिनी उपस्थित रहे जो विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ऋचा रूपल ने बताया कि इस लैब के माध्यम से हम नवाचारों एवं वैज्ञानिक प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक लांच पैड तैयार कर रहे है|
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।