सूरजपोल (Udaipur) – जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा , वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर 09 फरवरी को रात्रि में उदियापोल पर एक ट्रैवल ऑफिस से अवैध डोडा चूरा से भरे हुए चार पार्सल जब्त किये गये। जब्त डोडा चूरा का कुल वजन 56.600 किलोग्राम पाया गया। उक्त पार्सल किसी व्यक्ति द्वारा सांचोर के लिये अगरबती के पार्सल बता बुक करवाये गये थे। जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सांचोर भेजे जाने से पहले ही जब्त कर लिये। मामले में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।