सायरा (Udaipur) – सोमवार को विश्वकर्मा जयंती पर सुथार समाज की और से नान्देशमा गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नान्देशमा सहित आसपास के अनेक गांवों से सुथार समाज के लोगों ने विशाल शोभायात्रा में भाग लिया। विश्वकर्मा भगवान की जयकारों के साथ भव्य आगाज हुआ। यात्रा मन्दिर प्रांगण से शुरू होकर जैन स्थानक भवन , बस स्टैंड से वापस मन्दिर पहुंची इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मोतीलाल सुथार ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर हर वर्ष नान्देशमा में भगवान की शोभायात्रा निकाली जाती है।क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर भगवान की पूजा अर्चना करते है।गांव के अनेक युवक एवं युवतियों ने भी भगवान की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में भाग लेते हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।