बेकरिया (Gogunda) – थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन महीने से फरार तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी उत्तम सिंह द्वारा गठित टीम ने सूचना व तकनीकी सहयोग से लूटपाट करने वाले आरोपी मालवा का चौरा निवासी राकेश पुत्र दुदा राम , भगा राम पुत्र खीमा राम और आक्यावड निवासी सुरेश पुत्र सींगा राम को गिरफ्तार किया गया।
8 जुलाई को फाइनेंस कम्पनी गोगुन्दा में काम करने वाले अरठवाडा थाना पालडीएम ( सिरोही) निवासी जगदीश पुत्र सोपा राम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं फाइनेंस कम्पनी के पैसे इकट्ठे करके देवला से गोगुंदा जा रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर आक्यावड के समीप अज्ञात बदमाशो ने मेरे से पैसे, कागजात व अन्य सामान लूट लिया। इस पर पुलिस ने तीन महीने तक छानबीन करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान थानाधिकारी उत्तम सिंह, अमर सिंह , हैड कांस्टेबल भंवर सिंह ,भोमा राम , चालक भीखा राम शामिल थे

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।