Home » प्रदेश » अवैध बजरी व पत्थर परिवहन करते 9 वाहन पकड़े, संग्रहित करके रखी 600 टन बजरी भी जब्त

अवैध बजरी व पत्थर परिवहन करते 9 वाहन पकड़े, संग्रहित करके रखी 600 टन बजरी भी जब्त

गोगुंदा (Udaipur)- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान को लेकर उदयपुर जिले में प्रशासन और पुलिस एक्पशन मोड़ पर  है। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में गुरूवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की गई। इसमें भारी मात्रा में बजरी एवं पत्थरों से भरे वाहन जब्त कर चालकों को डिटेन किया है।

खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि ओगणा थाना पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करते 3 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की। इसी प्रकार झाड़ोल थाना स्टाफ ने बजरी से भरी एक ट्रेक्टर ट्रोली पकडी। पानरवा थाना पुलिस ने भी अवैध रूप से बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रोली डिटेन की। गोगुंदा थाना पुलिस ने समीजा गांव के समीप राजस्व भूमि पर संग्रहित की गई 600 टन अवैध बजरी को जब्त किया। इसी प्रकार सायरा थाना पुलिस ने बजरी से भरा डंपर जब्त किया। भीण्डर थाना पुलिस ने अवैध रूप से पत्थरों का परिवहन करते 3 टैक्टर ट्राली जब्त कर चालकों को डिटेन किया।

अंसारी ने बताया कि अभियान के तहत प्रषासन, पुलिस, खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की ओर से लगातार कार्यवाही की जाएगी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]