गोगुंदा (Udaipur)- शुक्रवार को क्षेत्र के जसवंत गढ़ पीपलाज माता मंदिर प्रांगण में कांग्रेस कमेटी के महासचिव लाल सिंह झाला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नारायण पालीवाल को राजस्थान रत्न से नवाजा जाने के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। सभा से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालीवाल के सम्मान में गोगुंदा से जसवंत गढ़ तक वाहन रैली निकाली जो जसवंत गढ़ चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पिपलाज माता मंदिर प्रांगण में पहुंची। जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पालीवाल को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए नारायण पालीवाल ने कहा कि इस सम्मान का हकदार में नहीं हूं ऐ सम्मान गांव की जनता और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है । वहीं पालीवाल ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पैंशन और गेहूं चालू करवाई ऐ बंद करवा रहे हैं। आज ई-मित्र पर पेंशन के लिए लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। कांग्रेस सरकार में जो 70 साल का था आज ऐ 35 साल का बता रहे हैं। आज इनके पास उम्र करने की मशीनें भी है।आज जनता को ऐ सब समझने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि नारायण पालीवाल को राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सभा में कांग्रेस के महासचिव लाल सिंह झाला , पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, कांग्रेस के नेता लव पुरोहित , अभिमन्यु सिंह झाला , सायरा प्रधान सवाराम भील , विप्र फाउण्डेशन के सायरा गोगुंदा के ब्लॉग अध्यक्ष, गोगुंदा उप सरपंच लालकृष्ण सोनी, यूथ अध्यक्ष बालू भील , शक्ति सिंह, हितेश पुनावली ,नाथूलाल मेघवाल , शांति लाल मेहता , केशु लाल सुथार, प्रेम शंकर सुथार , पूर्व उप सरपंच प्रकाश , सुरेश सेन, भवानी शंकर सेन, प्रकाश जोशी, इंदर सिंह सिसोदिया सहित जसवंत गढ़ टीम और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।