गोगुंदा (Udaipur) – क्षेत्र के वास में संचालित गोल्डन ड्रीम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2025 में प्रवेश उत्सव एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ उपलब्धियां के लिए सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित प्रभु लाल पालीवाल की अध्यक्षता में नवीन सत्र के लिए हवन प्रक्रिया के साथ हुआ। हवन प्रक्रिया के दौरान छात्रों अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ के लिए खुशहाली की कामना की गईं । पूज्य संत गुलाब दास महाराज द्वारा सत्र 2024-25 में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों , परीक्षाओं में श्रेष्ठ रेंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में नेहा लोहार, प्रियांशी कुंवर दुष्यन्त सिंह कुलदीप सिंह ,मानसी और गुंजन कुमार को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूज्य संत गुलाब दास महाराज के प्रेरणादायक उद्बोधन से बालकों को अध्ययन के साथ संस्कार देश प्रेम एवं धार्मिक गुणों के विकास करने की प्रेरणा दी गई । इस दौरान प्रधानाचार्य पूजा मेहता, हीर सिंह,गिरवर चौधरी ,गणेश दास ,विजय सिंह , मनोहर लाल कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार लोहार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों का स्कूल प्रिंसिपल कैलाश गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।