गोगुंदा (Udaipur) – बुधवार को क्षेत्र के दादिया, मजावडी एवं ओबरा कला ग्राम पंचायतों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत दादिया और मजावड़ी में आयोजित शिविर में विधायक प्रताप लाल भील ने आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आग्रह किया। विधायक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर स्थल पर आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को हाथों हाथ योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। शिविर के दौरान महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटियों के जन्म पर केक काट कर बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी मनाया गया।
शिविर में राजस्व विभाग के नामांतरण, सीमा, बंटवारे,हक त्याग इत्यादि प्रकरणों के निस्तारण के साथ पंचायत राज विभाग के पट्टा आवंटन,स्वच्छ भारत मिशन के आवेदन तैयार करवाए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वार्षिक सत्यापन से वंचित पेंशनरों का शिविर स्थल पर ही सत्यापन किया गया एवं पालनहार योजना के भी नवीन आवेदन तैयार करवाए गए। शिविर में विकास अधिकारी महीप सिंह, तहसीलदार रणछोड़ लाल सोलंकी, पूर्व प्रधान पप्पू राणा,मंडल अध्यक्ष नवल सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी, सहायक विकास अधिकारी आनंदीलाल चौहान, स्थानीय सरपंच एवं वार्ड पंच समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।