बड़गांव (Udaipur)- बुधवार को पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भुताला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अत्योदय सम्बल पखवाडा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणों सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
शिविर के दौरान राजस्व ग्राम गायरियो का गुडा के एक काश्तकार मांगीलाल ढोली ने अपने बडे पिता की 25 वर्ष पहले की गयी नोटरी के अनुसार वसीयत अपने नाम पर करने की अपील की ।
नोटरी के अनुसार वसीयतकर्ता की मृत्यु 20 वर्ष पूर्व हो चूकी थी। किन्तु जानकारी के अभाव में राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं करवाया गया था। इस दौरान भु.अ.नि नरेश कुमार मोरवानिया ने वसीयत पत्रावली तैयार कर तहसीलदार हितेश त्रिवेद्वी को दी गई। इस तहसीलदार ने पत्रावली की जांच कर हाथों-हाथ मौके पर ही वसीयत के आधार पर राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने का आदेश जारी किया गया एवं काश्तकार को रिकॉर्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गई। वसीयत नामा पाकर काश्तकार के चेहरे पर मुस्कान छा गई और उसने सरकार का आभार व्यक्त किया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।