सायरा (Udaipur)- थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए क्षेत्र में बकरिया चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करते हुए 8 बकरियों को बरामद किया है। वहीं पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें विशेष भूमिका के तौर पर धर्मेन्द्र और नरपत राम के साथ एएसआई राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल निम्बाराम, रामदयाल, काना पुरी सहित साइबर सेल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी थाना क्षेत्र के ज्वारवाला निवासी बाबला उर्फ बाबुडा पुत्र भीमा राम गरासिया (47) और गोडारा उपला निवासी तेरसा पुत्र ताराराम गरासिया (30) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में बाबला उर्फ बाबुडा गरासिया पूर्व में हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में शामिल होने के साथ कुल 12 प्रकरणों में पूर्व मे आरोपी हैं।
थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि झालो का कलवाना निवासी लालु राम पुत्र दला राम गमेती ने रिपोर्ट पेश की गई जिसमें रात को नकाबपोश अज्ञात चोरों ने मकान का दरवाजा तोडकर 08 बकरिया चोरी कराना बताया। पेश रिपोर्ट पर टीम ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।