गोगुंदा (Udaipur)- सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावलिया खुर्द और रावलिया कला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पखवाड़ा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना में जल की सप्लाई , राजस्व विभाग में कुओं के नामांतरण नहीं खुलने के कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिलने को लेकर चिंता जताई वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा ।
शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी शुभम भैसारे, तहसीलदार रणछोड़ लाल, विकास अधिकारी महीप सिंह सहित उपप्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पूर्व उपप्रधान पप्पू राणा , नान्देशमा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह, किसान मोर्चा फतेह लाल जोशी ,सरपंच हीरा लाल गमेती और ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गई। वहीं कृषि विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग की योजनाओं को भी प्रदान किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।