बेकरियां (Udaipur)- गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे हादसों का हाइवे नाम से बदनाम है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक स्लीपर बस और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार करीब 6 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र के आख्यावड़ में बड़ी सुरंग के पास ढलान पर हुआ। स्लीपर बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी। बस के पीछे एक तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मारी, जिससे बस आगे चल रही ट्रेलर से भीड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे वाला केबिन बुरी तरह पिचक गया वहीं पीछे से भी बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बेकरीया थाना पुलिस और हाईवे सुरक्षा दल प्रभारी भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 और हाईवे एम्बुलेंस की मदद से नज़दीकी।
हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ब्लैक स्पॉट चिंहित लेकिन कोई संकेतक नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर इस ढलान पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वाहन एक तरफा कर रखे है। एनएचएआई द्वारा इस स्थान को ब्लॉक स्पॉट चिह्नित किया हुआ है लेकिन हादसों को लेके यहां कोई संकेत चिह्न या सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं है। पूर्व में जगह जगह बेरियर बने थे वो भी अब नहीं है, जिससे तेज गति में चलने वाले भारी वाहन अनियंत्रित हो जाते है और हादसों की वजह बनती है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।