गोगुंदा (Udaipur)- रविवार को गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर खोखरिया नाल के समीप ढलान पर गुजरात की तरफ जा रही थार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर हाइवे पेट्रोलियम टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को साइट किया गया। जानकारी के अनुसार थार गाड़ी में दो लोग सवार थे जो उदयपुर की ओर से गुजरात जा रहें थे। गाड़ी गिरने के बाद दोनों को हल्की-हल्की चोटें आई हैं। कार जिस तरह से पलटी उस हिसाब से गाड़ी गति तेज थी। घटना को लेकर आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार से चलने वाली कहीं वाहन आए दिन क्षतिग्रस्त होते हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।