Home » प्रदेश » संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन, उल्लेखनीय कार्य के लिए कार्मिकों का किया सम्मान

संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन, उल्लेखनीय कार्य के लिए कार्मिकों का किया सम्मान

उदयपुर – भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिवस के उपलक्ष में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा आईआईएम उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर के सभागार में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी एवं निदेशक (सांख्यिकी) टीआरआई, सुधीर दवे तथा संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उदयपुर पुनीत शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। इस अवसर पर ‘’राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष‘‘ थीम पर कार्यशाला आयोजित की गई एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के विभिन्न प्रकाशनों का संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी द्वारा विमोचन किया गया। साथ ही जिला स्तर पर सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सहायक निदेशक डॉ पीयूष कुमार भण्डारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीतू रानी चौबीसा, ब्लॉक फलासिया के सांख्यिकी निरीक्षक हर्षिता जैन एवं ब्लॉक गिर्वा के सांख्यिकी निरीक्षक अशोक पटेल को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात आयोजित दो तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञ जेएनयू के प्रोफेसर अशोक, सिंघानिया विश्वविद्यालय के डां कमलकांत हिरण, आईआईएम के प्रोफेसर देबांजन मित्रा, निलांजना चक्रबर्ती एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक निदेशक पुनीत शर्मा, सहायक निदेशक, डॉ पीयूष कुमार भण्डारी सहित आईआईएम उदयपुर की फैकल्टी एवं छात्र गणों ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकी के महत्व एवं योगदान पर प्रकाश डाला। इन सत्रों में भारतीय सांख्यिकी के जनक पी.सी. महालनोबिस के जीवनवृत, राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण के 75 वर्ष, सांख्यिकी में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, समसामयिक इंजीनिरिंग में सांख्यिकी, स्वास्थ्य विज्ञान में सांख्यिकी, ग्लोबल सप्लाई चेन में सांख्यिकी एवं प्रबंधन में सांख्यिकी आदि बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा की गई। साथ ही इस अवसर पर ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत् पौधारोपण किया गया।

कार्यशाला में विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के समस्त सेवारत्त एवं सेवानिवृत अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा आईआईएम उदयपुर के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अधिकारी प्रियंका शर्मा एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नीतू रानी चौबीसा ने किया। कार्यक्रम का समापन संयुक्त निदेशक, पुनीत शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]