गोगुंदा (Udaipur)- शनिवार को उपखंड क्षेत्र के मजावद, बगडूंदा , विसमा और पदराडा ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर आयोजित हुए। वहीं ग्राम पंचायत बगडुंदा में आयोजित शिविर में विधवा कालीबाई अपने पेंशन सत्यापन को लेकर शिविर में आई हुई थी। कालीबाई के पेंशन पोर्टल पर आधार व जनाधार की गलत सीडिंग हो जाने से सत्यापन के लिए कई बार ई-मित्र के चक्कर लगाने के पश्चात भी सत्यापन कार्य पूर्ण नहीं हो रहा था। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी ने कालीबाई के सभी दस्तावेज विभाग के जयपुर कार्यालय में एसीपी तपेश कश्यप को भेजें जिन्होंने जयपुर से ही त्वरित कार्यवाही करते हुए लाभार्थी की आधार एवं जन आधार की सीडिंग को पेंशन पोर्टल पर सही करवा दिया गया।
पेंशन पोर्टल पर सही सीडिंग हो जाने के पश्चात विधवा काली बाई का कैंप में ही मोबाइल पर उपलब्ध फेस एप के माध्यम से सत्यापन कार्य पूर्ण हो गया। सत्यापन पूर्ण होने पर एवं पेंशन प्रारंभ होने पर काली बाई ने उपखण्ड अधिकारी शुभम भैसारे, तहसीलदार रणछोड़ लाल सोलंकी ,अतिरिक्त विकास अधिकारी आनंदी लाल चौहान, पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती का आभार व्यक्त किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।