ड्रिमी सोनी
गोगुंदा (Udaipur)-उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीते गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीर्थ यात्रियों से भरी एक मिनी बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। यह बस राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों से भरी हुई थी, जो चार धाम यात्रा पर आए थे। वहीं शनिवार को सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और शव मिला है। शव की पहचान उदयपुर की चेतना सोनी के नाम से हुई है। 52 वर्षीय चेतना सोनी एडवोकेट संजय सोनी की पत्नी हैं। रूद्रप्रयाग पुलिस के सर्च ऑपरेशन में अब तक 5 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि लापता 7 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान एडवोकेट संजय सोनी का शव मिला था।
वकील संजय सोनी और उनकी पत्नी एवं पदराडा की ड्रिमी सोनी का कल होगा अंतिम संस्कार
रूद्रप्रयाग में हुए हादसे में उदयपुर निवासी एडवोकेट संजय सोनी और उनकी पत्नी चेतना सोनी सहित अन्य लोगों के लापता होने की खबर से हर कोई निशब्द है। शनिवार को संजय सोनी का अंतिम संस्कार होना था लेकिन रूद्रप्रयाग में मौजूद परिजनों ने चेतना सोनी का शव मिलने की सूचना दी तो परिजनों ने निर्णय किया गया कि दोनों दंपत्ति का अंतिम संस्कार रविवार को एक साथ ही किया जाएगा। अब तक उदयपुर के दंपत्ति संजय सोनी, पत्नी चेतना सोनी, राजगढ़ मध्यप्रदेश के दंपत्ति विशाल सोनी, पत्नी गौरी सोनी, सूरत ड्रिमी के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं ड्रिमी सोनी का रविवार सुबह पैतृक गांव पदराडा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घटना के जानकारी के बाद से हादसे में लापता ओर घायलों के कई परिजन उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गए है। रिश्तेदार वहां घायलों की देखभाल कर रहे है साथ ही जो लोग लापता है उनके परिजन भी ईश्वर से उनके मिलने की प्रार्थना कर रहे है। गोगुंदा से कैलाश सोनी, अनिल सोनी, विजय सोनी, घनश्याम सोनी, उदयपुर से दीपक सोनी, पदराडा से सोहन लाल सोनी सहित अन्य रिश्तेदार रुद्रप्रयाग में ही है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।