गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र के जसवंत गढ़ ग्राम पंचायत के सुरन गांव में शुक्रवार देर रात को एक पैंथर ने तीन मवेशियों को अपना शिकार बना दिया। पैंथर ने देर रात को सुरन गांव की स्थानीय निवासी गजरी बाई गरासिया के मकान के पास बाड़े में बंधे मवेशियों पर हमला बोल दिया इस दौरान पैंथर ने दो बकरियां व एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया है। पैंथर के हमलें के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। क्योंकि की पैंथर का ऐसे आबादी क्षेत्र में घुसकर मवेशियों का शिकार करना बड़ी जनहानि को संकेत देता है।
वहीं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नारायण पालीवाल ने बताया कि पैंथर के हमलें की सूचना पर उपखंड अधिकारी, वन विभाग सहित पशु चिकित्सकों को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पैंथर द्वारा मवेशियों का शिकार करने से एक बार फिर से लोगों में डर पैदा करता है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की भी मांग की हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष उपखंड क्षेत्र के कहीं गांवों में पैंथर ने मवेशियों सहित करीब 9 लोगों को शिकार बनाया था। जिसकी वजह से क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बना हुआ था । बाद में वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर पैंथर को धराशाई कर दिया था। उस दौरान क्षेत्र के कहीं गांवों में पैंथर के मूवमेंट देखने को मिले थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।