जयपुर – राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सतत् योगदान के लिए आईआईएफएल फाउंडेशन को राज्य स्तरीय 29वां भामाशाह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
फाउंडेशन ने उदयपुर, राजसमंद, कोटा, बारां और धौलपुर जिलों में शिक्षा के विकास को प्रोत्साहित करने हेतु कई उल्लेखनीय पहलें की हैं। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चयनित विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड स्थापित किए गए हैं।बालिका शिक्षा को सशक्त करने के उद्देश्य से फाउंडेशन ने उदयपुर जिले में 102 बालिका विद्यालयों को गोद लिया, 20,000 से अधिक छात्राओं को शीतकालीन किट वितरित की तथा 24 विद्यालयों में कंप्यूटर युक्त आईसीटी प्रयोगशालाओं की स्थापना की। इसके अतिरिक्त, उदयपुर में दो विद्यालयों के निर्माण कार्य में भी सहयोग प्रदान किया गया। राजसमंद जिले में दो विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गईं, जबकि उदयपुर के सात विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी उपस्थित थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।