ओगणा (Udaipur)- थाना पुलिस ने जनरल स्टोर से चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वहीं ये खुलासा महिला कांस्टेबल मीना पालीवाल द्वारा किया गया हैं जो कि घटनास्थल की बिट कांस्टेबल भी हैं यह पुलिस विभाग में महिलाओं द्वारा बेहतर उदाहरण हैं।
थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने वारदात का खुलासा करने के लिए एक टीम बनाई गई जिसमें बिट कांस्टेबल मीना पालीवाल के साथ एएसआई शंकर लाल, कांस्टेबल मांगी लाल, दिनेश, मुरलीधर पालीवाल और गणपत सिंह शामिल थे। टीम ने फरार अज्ञात चोरों की तलाशी शुरू की गई। कारवाई में एक नाबालिग और मुख्य आरोपी कुम्हारवास निवासी कालु लाल पुत्र धन्ना गमेती को गिरफ्तार किया। वहीं नाबालिग ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर दुकान से 243 ग्राम चांदी की हाकली,13.5 ग्राम चांदी की अगुंठी, 5 हजार नकद सहित गेहूं के कट्टों की चोरी की थी।
थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुम्हारवास निवासी शंकर लाल पुत्र कला गरासिया ने रिर्पोट पेश की जिसमें स्कूल के पास जनरल स्टोर से गत दिनों रात को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर चांदी की अगुंठी, हाकली सहित अन्य सामान चोरी करने का दावा किया गया था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।