हिरणमगरी (Udaipur)- थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। विजय भोई नामक कोरियोग्राफर ने अपनी प्रेमिका निकिता त्रिवेदी की परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड में हत्या कर दी। निकिता नर्सिंग की छात्रा थी और हिरणमगरी में किराए पर रहती थी।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि विजय और निकिता की दोस्ती इंस्टाग्राम के ज़रिए हुई थी और वे प्रेम संबंध में थे। हालांकि हाल ही में निकिता की किसी और लड़के से सगाई हो गई थी, जिसके बाद उसने विजय से बातचीत बंद कर दी। यह बात विजय को बिल्कुल पसंद नहीं आई। सोमवार को विजय ने निकिता से आखिरी बार मिलने की इच्छा ज़ाहिर की और उसे होटल में बुलाया। दोनों के बीच निकिता की सगाई को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर विजय ने निकिता का सिर ज़ोर से दीवार पर दे मारा, जिससे वह अचेत हो गई और वहीं उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद, विजय ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया, लेकिन दर्द बर्दाश्त न कर पाने के कारण वह सीधा एमबी हॉस्पिटल चला गया। निकिता का शव होटल के कमरे में ही पड़ा रहा और आरोपी ने किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया।
सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे की सफाई के लिए दरवाज़ा खोला, तब इस जघन्य अपराध का पता चला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और होटल में दर्ज आईडी के आधार पर आरोपी विजय तक पहुंच बनाई। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए हैं और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।