Home » प्रदेश » ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर बन रहे राहत का सशक्त माध्यम

ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर बन रहे राहत का सशक्त माध्यम

गोगुंदा (Udaipur)- उपखंड क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर आमजन के लिए राहत का सशक्त माध्यम बन कर उभर रहे हैं। वहीं जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अभियान के दूसरे दिन बुधवार को गोगुंदा के पाटिया, सूरजगढ़ ,मोरवल और सायरा के जेमली व सेमड में शिविर आयोजित हुए। पाटिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राजस्व, बिजली, पानी सहित सभी विभागों की 63 से अधिक सेवाएं मौके पर ही प्रदान की गई। शिविर को लेकर आमजन में खास उत्साह नजर आया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी शुभम भैसारे व तहसीलदार रणछोड़ लाल ने शिविर में प्रदत्त सेवाओं की जानकारी दी। उप प्रधान साहब लक्ष्मण सिंह झाला व पूर्व उप प्रधान पप्पू राणा ने अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजन से भी संवाद कर शिविर से लाभान्वित होने का आह्वान किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास सहित तहसीलदार रणछोड़ लाल, बीडीओ महीप सिंह सहित , ग्राम विकास अधिकारी पवन , सरपंच देवी लाल दायमा , दरियावर सिंह, राम सिंह सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]