बडगांव (Udaipur) – वर्तमान में बारिश का दौर शुरू हो चुका है और जिलेभर में हरियाली का नजारा छाया हुआ है। जिसके चलते झीलों की नगरी के बीच पर्यटकों की आवाजाही में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच मंगलवार को एक घटना ने पर्यटकों के लिए घबराहट पैदा कर दी है। जिले के एक युवक ने फ्रांस से पिकनिक पर आई युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार दुष्कर्म से पीड़ित युवती बड़गांव थाना क्षेत्र के टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो में आयोजित एक प्राइवेट पार्टी में शामिल होने गई थी। पार्टी के दौरान वहां मौजूद एक युवक ने उसे जबरन बाहर ले जाकर दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गईं और उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कैफे मालिक से पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कैलाशचंद्र और थानाधिकारी पूरण सिंह हॉस्पिटल पहुंचे। युवती ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई हैं । पुलिस अब कैफे मालिक और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने घेरा भजनलाल सरकार को
वहीं इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए है अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “उदयपुर में फ्रांस की महिला के साथ हुआ दुष्कर्म पूरी दुनिया में राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा हैं । पूरे प्रदेश में महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती हैं लेकिन भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.”
उन्होंने आगे लिखा, “फ्रेंच महिला के साथ रेप ऐसे वक्त हुआ है जब हाल ही में अमेरिका ने अपने देश की महिला यात्रियों को अपराध की घटनाओं के कारण भारत यात्रा के दौरान छह राज्यों में सावधान रहने की ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और इसका कारण रेप की वारदातों को तेजी से बढ़ता हुआ बताया है. ऐसा न हो राजस्थान भी आने वाले दिनों में ऐसी एडवाइजरी का हिस्सा न बन जाए.”

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।